औरंगाबाद (नगर)सड़क के किनारे ठंड में कांप रहा एक किशोर को युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कपड़ा देकर सहायता की. मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब तीन बजे किसी व्यक्ति ने फोन पर यह जानकारी दी कि एक दस वर्ष बच्चा डीएम आवास के पास खड़ा रो रहा है. जानकारी मिलते ही वहां गया और उससे उसका नाम और पता पूछा. पर बालक सिर्फ रो रहा था. कड़ाके की ठंड से वह कांप रहा था. बालक विक्षिप्त बताया जा रहा था. इसके बाद मीडिया प्रभारी ने सुबह कपड़े, कंबल व टोपी खरीद कर दिये, ताकि वह ठंड से बच सके. इसके बाद सल्लू खान ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थाना में पदस्थापित दारोगा आनंद कुमार पहुंचे और बच्चे से पूछताछ के लिए थाना लेकर गये. नगर थाने की पुलिस ने बताया कि बच्चे को अनाथ आश्रम भेज दिया जायेगा. इस मौके पर अनवर जाफरी, अभिजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
ठंप से कांप रहे बच्चे को दिये कपड़े
औरंगाबाद (नगर)सड़क के किनारे ठंड में कांप रहा एक किशोर को युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कपड़ा देकर सहायता की. मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब तीन बजे किसी व्यक्ति ने फोन पर यह जानकारी दी कि एक दस वर्ष बच्चा डीएम आवास के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement