21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढलाई होते ही धंसी स्कूल की छत

मदनपुर (औरंगाबाद) : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, कोइरी टोला दधपी के भवन निर्माण के लिए साढ़े पांच लाख रुपये विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकंदर राम को प्राप्त हुए. प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी देख-रेख में विद्यालय का निर्माण कराया. विद्यालय की छत की ढलाई रविवार को की जा रही थी, तभी विद्यालय का छत नीचे की ओर दब […]

मदनपुर (औरंगाबाद) : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, कोइरी टोला दधपी के भवन निर्माण के लिए साढ़े पांच लाख रुपये विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकंदर राम को प्राप्त हुए. प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी देख-रेख में विद्यालय का निर्माण कराया. विद्यालय की छत की ढलाई रविवार को की जा रही थी, तभी विद्यालय का छत नीचे की ओर दब गया.

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र रविदास, पंचायत समिति सदस्य युगेश प्रसाद वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार दास से की. प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से विद्यालय के किये गये छत की ढलाई का निरीक्षण किया, तो देखा कि घटिया पत्थर, निम्‍न गुणवत्ता का सीमेंट व अधिक मात्र में बालू मिला कर विद्यालय की छत की ढलाई की जा रही थी.

छत ढालते समय ही एक फुट नीचे की ओर दब गया. प्रखंड प्रमुख ने विद्यालय की छत को जब देखा, तो दंग रह गये. छत को मजदूर छेनी व गइता से तोड़ रहे थे.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकंदर राम ने बताया कि सब कुछ बनानेवाले मिस्त्री कमलेश राम निवासी दरभंगा का दोष है. उन्होंने पूरे स्कूल भवन को बनाने का उसे ठेका दे दिया था. नतीजतन छत की बीम की ढलाई में नीचे से मजबूत आधार वाला फोल्स पीलर नहीं लगाये जाने के कारण बांस व बल्ला ढलाई का लोड बरदाश्त नहीं कर सका तथा नीचे की ओर दब गया, जिसे वह मजदूर को लगवा कर तोड़वा रहे हैं.

ढलाई में लगाये गये घटिया पत्थर एवं सीमेंट को देख कर प्रखंड प्रमुख ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकंदर राम को काफी डांट पिलायी एवं उच्चधिकारियों से मिल कर इसकी शिकायत करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें