दाउदनगर (अनुमंडल)प्रखंड के ओरडीह-खैरा पथ को पहाड़ उत्खनन खाई मंे समा जाने के बाद अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. बुधवार को सीओ ठुइयां उरांव पथ की हालत को देखने पहुंचे. सड़क के किनारे गहरे खाई को देख कर वह आश्चर्य में पड़ गये. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या के समाधान के लिए उपाय निकालने का प्रयास भी किया, पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया. उन्होंने ओरडीह स्कूल में जाकर हेडमास्टर को बच्चों पर नजर रखने की बात कही और बच्चों को उस रास्ते से न जाने की सलाह दी. सीओ ने दूसरी ओर से रास्ता निकालने के लिए जगह ढूूंढ़ने का प्रयास किया पर सफलता न लगी. मंगलवार को मनरेगा की टीम ने भी इसका निरीक्षण किया. इस टीम में पीओ हरि ओम प्रसाद, जेइ नित्यानंद तथा पीटीए दीनानाथ प्रसाद शामिल थे. पीओ ने बताया कि सड़क के किनारे मोरम उत्खनन से लगभग 100 फुट खाई हो गयी है. यदि सड़क का निर्माण कराया भी जाता है तो फिर से सड़क खाई में समा सकती है. इधर सड़क को खाई में समा जाने से दर्जनों गांव का संपर्क बाधित है. सड़क के लिए कोई विकल्प न निकाले जाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
खाई को देख कर आश्चर्यचकित हुए अधिकारी,(फोटो नंबर-24) परिचय- खाई में तब्दील सड़क को देखते सीओ
दाउदनगर (अनुमंडल)प्रखंड के ओरडीह-खैरा पथ को पहाड़ उत्खनन खाई मंे समा जाने के बाद अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. बुधवार को सीओ ठुइयां उरांव पथ की हालत को देखने पहुंचे. सड़क के किनारे गहरे खाई को देख कर वह आश्चर्य में पड़ गये. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या के समाधान के लिए उपाय निकालने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement