औरंगाबाद : भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसजर्न के दौरान सदर अस्पताल के पास स्थित एक शोरूम (चारपहिया वाहन) में दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से जम कर मारपीट हुई.
इस घटना में शोरूम के कर्मचारी ओंकार कुमार (नगर थाने के शाहपुर मुहल्ले के रहनेवाले) सहित दो युवक घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस दौरान कुछ युवकों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. गुस्साये युवकों ने सदर अस्पताल के टिकट काउंटर पर काम कर रहे कर्मचारी शंभु कुमार व ड्रेसर मोहन कुमार की जम कर पिटाई की.
इस दौरान बीच-बचाव करने आये एक डॉक्टर के साथ भी युवकों ने र्दुव्यवहार किया. इन दोनों को भी चोटें लगी हैं. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार वहां पहुंचे और उग्र लोगों को समझा कर शांत कराया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ तपेश्वर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करनेवाले युवकों की पहचान की जायेगी. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई की जायेगी.