औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच 139 पर रिसियप के समीप दो ट्रकों के बीच टक्कर में चालक प्रमोद राव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने चालक की हालत गंभीर बतायी है.
घटना मंगलवार की अहले सुबह में घटी. जानकारी के अनुसार, प्रमोद वाहन लेकर डालटेनगंज जा रहा था इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. चालक आरा जिले के संदेश थाना अंतर्गत सुरंगा गांव का रहनेवाला है.