औरंगाबाद (नगर) : पति-पत्नी का मिलन सात जन्म का होता है. पाणिग्रहण के समय विद्वान आचार्य द्वारा दोनों को संस्कार और संस्कृति के साथ सातों जन्म तक साथ निभाने की शपथ दिलायी जाती है, लेकिन जब यह शपथ टूटता है, तो पति और पत्नी में दरार आना स्वाभाविक है.
शहर के अहरी मुहल्ला में रहने वाले एक पति-पत्नी में दरार का कारण शराब और रुपया बन गया है. यहां तक कि यह मामला महिला थाना तक पहुंच गया. शहर के श्रीकृष्ण नगर अहरी मुहल्ला की रहने वाली नूतन कुमारी ने अपने शराबी पति से तंग आकर महिला थाने का दरवाजा खटखटाया है.
मंगलवार को पीड़िता महिला थाने पहुंची और घटना से संबंधित आवेदन महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी को दी. इस दौरान पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष को कहा कि मेरे पति शराब पीकर हमेशा मेरे साथ मारपीट करते है.
दो लाख रुपये मायके से व्यवसाय करने के नाम पर मांग रहे हैं. कई बार इनका शराब छुड़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह नहीं छोड़े. उसने बताया कि उसके दो बेटों का भविष्य चौपट होते जा रहा है. थानाध्यक्ष ने महिला की आवेदन लेने के बाद जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.