औरंगाबाद शहर : सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कॉमर्स विभाग के कर्मचारी अमित रंजन को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश चतुर्वेदी ने बूके आदि देकर सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया. साथ ही प्राचार्य ने उक्त कर्मी के बेहतर भविष्य की कामना की. इस दौरान बताया गया कि कॉलेज के सभी कर्मियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. कॉमर्स विभाग के अमित रंजन को इंटर में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के बीच उनका परिचय पत्र तैयार कर निर्गत करने का दायित्व सौंपा गया था.
उक्त कर्मी ने निर्धारित समय से पूर्व ही सभी छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र उपलब्ध करा दिया जो बधाई के पात्र हैं. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कर्मियों को सम्मानित करने से दूसरों को भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है. सम्मानित होने के बाद कर्मी अमित रंजन ने कहा कि यह सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात है. इससे मनोबल काफी बढ़ा है. इस मौके पर मनोज सिंह, राहुल सिंह, उदय सिंह, शक्ति सिंह समेत अन्य कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.