अंबा/बारुण :बारुण प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार से न्यायालय के आदेश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया़ इस क्रम में सड़क के किनारे लगाये गये दर्जनों गुमटी, फुटपाथी दुकान, दुकानों के आगे लगाये गये कर्कट व रेलिंग हटवाया गया.
Advertisement
सुंदरगंज बाजार में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अंबा/बारुण :बारुण प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार से न्यायालय के आदेश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया़ इस क्रम में सड़क के किनारे लगाये गये दर्जनों गुमटी, फुटपाथी दुकान, दुकानों के आगे लगाये गये कर्कट व रेलिंग हटवाया गया. इसके साथ ही झोंपड़ीनुमा घर भी तोड़ा गया. यह कार्रवाई बारुण सीओ बसंत […]
इसके साथ ही झोंपड़ीनुमा घर भी तोड़ा गया. यह कार्रवाई बारुण सीओ बसंत कुमार राय व थानाध्यक्ष गुफरान अली के नेतृत्व में की गयी. इनके अलावा दंडाधिकारी के रूप में बीसीओ राजीव कुमार तिवारी व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार प्रतिनियुक्त किये गये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजार में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी.
पता चला कि बारुण सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था, पर अतिक्रमणकारियों ने नोटिस को अनसुनी कर दी. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की तिथि निर्धारित की गयी थी. निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को जनहित में प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है.
सुबह में ही जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी
सुंदरगंज में चिह्नित सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई सुबह में ही प्रारंभ कर दी गयी. इस क्रम में पुलिस पदाधिकारी ललन कुमार, किरण कुमार सिंह के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तटस्थ रहे़ हालांकि, अतिक्रमण हटाने के क्रम में किसी द्वारा कोई ऑबजेक्सन सामने नहीं आया़
सीओ ने अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने का निर्देश दिया है़ उन्होंने कहा कि यदि पुन: किसी के द्वारा अवैध कब्जा की जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि बाजार में अतिक्रमण होने से पूरे दिन जाम लगा रहता था. सड़क के दोनों ओर की जगह खाली कराये जाने से जाम की समस्या से निजात मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement