औरंगाबाद कार्यालय : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत ने देश को हिला दिया है. अब स्थिति यह है कि चमकी बुखार के कारण औरंगाबाद में भी दहशत बना दिया है. मासूम बच्चों को बुखार आते ही परिजनों को चमकी का भय सताने लग रहा है. बुखार होने की शिकायत लेकर सोमवार की रात सदर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक बच्चे पहुंचे.
Advertisement
बच्चों को बुखार आते ही समाया चमकी का भय, पहुंचे अस्पताल
औरंगाबाद कार्यालय : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत ने देश को हिला दिया है. अब स्थिति यह है कि चमकी बुखार के कारण औरंगाबाद में भी दहशत बना दिया है. मासूम बच्चों को बुखार आते ही परिजनों को चमकी का भय सताने लग रहा है. बुखार होने की शिकायत लेकर सोमवार […]
सबसे बड़ी बात यह है कि दो-तीन घंटे के बीच एक-एक कर बुखार से ग्रसित तमाम बच्चे अस्पताल पहुंचे. इससे बच्चों के अभिभावकों में और भय बढ़ गया. बटुरा गांव के पांच वर्षीय अमित कुमार, धबौल के चार वर्षीय रिशु राज, पीर बिगहा के चार वर्षीय सुभम कुमार, हजारी कर्मा के आठ वर्षीय नीलम कुमारी, शहर के दो वर्षीय महिरा परवीन, कथरूआ के एक वर्षीय प्रियांशु ओझा आदि बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
बटुरा के अमित की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल रेफर किया है. इनके परिजनों पर चमकी का दहशत दिखा. हालांकि, सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने चमकी बुखार की बात से इन्कार किया, पर इतना जरूर कहा कि वह इस मामले की गंभीरता से पड़ताल करेंगे.
गौरतलब है कि जून के आखिरी हफ्ते में औरंगाबाद में लू और प्रचंड गर्मी से लगभग सौ लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद सरकार के आलाधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तक औरंगाबाद पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement