27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से लाखों रुपये की शराब बरामद, चालक फरार

करगहर : करगहर पुलिस ने बुधवार को सारोडीह-पानापुर पथ से लाखों रुपये का शराब एक ट्रक से बरामद किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की सुबह तीन बजे गुप्त सूचना मिली की सासाराम-चौसा पथ से जाने वाली सारोडिह पानापुर पथ में एक हरियाणा नंबर ट्रक से भारी मात्रा में शराब की […]

करगहर : करगहर पुलिस ने बुधवार को सारोडीह-पानापुर पथ से लाखों रुपये का शराब एक ट्रक से बरामद किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की सुबह तीन बजे गुप्त सूचना मिली की सासाराम-चौसा पथ से जाने वाली सारोडिह पानापुर पथ में एक हरियाणा नंबर ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी जा रही है. जिसके आलोक में छापेमारी की गयी.

वहां से ट्रक में 576 पेटी ट्रेटा पैक्स व 27,648 बोतल शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने के पहले 10 से 15 व्यक्तियों द्वारा ट्रक में रखे शराब को उतारने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पुलिस को आते देख कर सभी अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया ट्रक हरियाणा नंबर का है जिसे जब्त कर लिया है.
इस संबंध में ट्रक मालिक सहित सात व्यक्तियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम भी पुलिस ने सिरिसिया पुल के समीप से 27 पेटी शराब बरामद की है. वह वनस्पति के टीन में छुपा कर रखा गया था. उन्होंने कहा कि बरामद शराब 1755 पीस है. उन्होंने कहा कि शराब एक मालवाहक ऑटो में रख कर कोचस से करगहर की ओर लाया जा रहा था.
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक ऑटो शराब लेकर जाने वाला है. लेकिन पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा सही लोकेशन नहीं दिये जाने के कारण पुलिस टीम द्वारा ऑटो को मेन रोड में न खोज कर लिंग रोड में तलाश की जाने लगी. इसी बीच ऑटो ज्योंही सिरिसिया पुल के समीप पहुंचा रफ्तार तेज होने के चलते वह सड़क पर एक गाय से टकरा कर बगल के चाट में लुढ़क गया. जिससे ऑटो में टीन में छुपा कर रखे गये शराब का कुछ पाउच जमीन पर गिर कर बिखर गये. शराब को देख कर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें