Advertisement
2675 पाउच शराब बरामद, धंधेबाज फरार
अंबा : अंबा थाना की पुलिस ने बुधवार को 2675 पाउच शराब जप्त किया है़ यह कार्रवाई थानाध्यक्ष विरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में की गई़ उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट का एक बोलेरो वाहन हरिहरगंज की ओर से आ रही थी़ पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा़ पिछा कर उसे […]
अंबा : अंबा थाना की पुलिस ने बुधवार को 2675 पाउच शराब जप्त किया है़ यह कार्रवाई थानाध्यक्ष विरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में की गई़ उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट का एक बोलेरो वाहन हरिहरगंज की ओर से आ रही थी़
पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा़ पिछा कर उसे पकड़ा गया तो दोस्ताना होटल के पास गाड़ी खड़ी कर ड्राईवर भाग निकला़ जांच के बाद उक्त बोलेरो से झारखंड निर्मित 200 एमएल का 2675 पाउच देशी शराब बरामद हुआ है़
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़ पुलिस धंधेबाज की पहचान करने में जुट गई है़ विदित हो कि शराब बंदी लागु होने के बाद धंधेबाज झारखंड से शराब लाकर बेचने में जुटे है़ हालाकि पुलिस उनके मंसुबे पर पानी फेर रही है़ आय दिन अंबा व कुटुंबा पुलिस शराब धंधेबाजों को पकड़ कर जेल भेज रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement