27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गाय पालना होगा फायदेमंद’

औरंगाबाद (कोर्ट) : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गौ पालन एवं वर्मी कंपोस्टींग पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोकुल लाल, संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा एवं जिला पशु शल्य चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार सिन्हा ने […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गौ पालन एवं वर्मी कंपोस्टींग पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोकुल लाल, संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा एवं जिला पशु शल्य चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रशिक्षण में साक्षात्कार के बाद चयनित जिले के विभिन्न 30 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया गया है.

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 35 पशु चिकित्ससालय कार्यरत हैं एवं 21 कृत्रिम गर्भाधान केंद्र चल रहे हैं. इसके माध्यम से पशुओं के नस्ल में सुधार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि गौ पालन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. कमाई के नजरिया से यह एक बेहतर विकल्प है. संस्थान के निदेशक ने बताया कि आज पूरे देश में जैविक खाद के प्रयोग एवं उत्पादन पर बल दिया जा रहा है. वर्मी कंपोस्ट उत्पादन काफी लाभदायक है.

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत 50 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जा रहा है. इस दौरान निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद आवश्यकतानुसार बैंकों से ऋण दिलाने का भी आश्वासन दिया. शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला पशु शल्य चिकित्सक ने विस्तृत जानकारी दी. गायों के विभिन्न नस्लों, रख-रखाव, खान-पान, बीमारी एवं इसके रोक-थाम सहित अन्य जानकारी दी. मुख्य संकाय राजेश कुमार द्वारा उद्यमिता विकास से संबंधित जानकारी दी गयी. इस मौके पर सहायक दीपक कुमार सिंह, विक्की कुमार एवं मृत्युजंय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें