24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़-सुखाड़ से निबटने को तैयार रहें अफसर

औरंगाबाद नगर : शनिवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सह जिले के प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाढ़ सुखाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले के जिन इलाकों में […]

औरंगाबाद नगर : शनिवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सह जिले के प्रभारी सचिव चैतन्य प्रसाद ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाढ़ सुखाड़ को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले के जिन इलाकों में बाढ़ की संभावना बनी हुई है, उन इलाकों में अभी से ही पूरी तैयारी कर लें. नाव के साथ-साथ गोताखोरों को रखें, ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को चयनित आश्रय स्थलों पर रखा जा सके . वहां पर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की व्यवस्था हो. इस दौरान बताया गया कि जिले में 17 सरकारी नाव उपलब्ध हैं.

प्रभारी सचिव ने जिले में धान रोपनी की समीक्षा की. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी आरपी सिंह द्वारा बताया गया कि पहले बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपनी काफी धीमी थी, लेकिन इधर हुई बारिश के बाद तेजी से धान की रोपनी की जा रही है. 15 अगस्त तक शत प्रतिशत धान की रोपनी हो जायेगी. इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि किसानों के लिए खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें. जिन क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है और सरकारी ट्यूबवेल बंद पड़े हुए हैं, वैसे ट्यूबवेल की अविलंब मरम्मत करें, ताकि किसानों की धान की फसल सिंचित हो सके. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचे और कहीं तटबंध नहीं टूटे इसे सुनिश्चित करें. इसके लिए लगातार नहरों का निरीक्षण करें.

वहीं संभावित बाढ़ नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पुनपुन बराज के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 11 जगहों पर पुनपुन नदी के कटाव की सूचना प्राप्त हुई. मरम्मत करायी जा रही है. नगर विकास की समीक्षा के क्रम में सचिव ने चारों नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में जलापूर्ति योजना चालू होना चाहिए, ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके. रफीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यदि शहर में पानी की समस्या आ रही हो, तो ग्रामीण इलाकों में बोरिंग कर जलापूर्ति करे.

नवीनगर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जलापूर्ति योजना का शीघ्र टेंडर करें और कार्य को प्रारंभ करें. सिविल सर्जन व जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रखे, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. बैठक के पूर्व सचिव ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के साथ पुलिस लाइन में पौधारोपण किया. इस दौरान कहा कि पौधा पुत्र के समान होता हैं. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके. बैठक में डीआरडीए निदेशक शिव कुमार शैव, वरीय उप समाहर्ता सीमा कुमारी, एसडीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें