Advertisement
औरंगाबाद : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का रिटायर्ड मैनेजर धराया
गबन से जुड़ा है मामला आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने की कार्रवाई दाउदनगर (औरंगाबाद) : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक सिहाड़ी के अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा को आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. यह कार्रवाई श्री सिन्हा के खिलाफ आर्थिक अपराध थाने में दर्ज […]
गबन से जुड़ा है मामला आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने की कार्रवाई
दाउदनगर (औरंगाबाद) : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक सिहाड़ी के अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा को आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. यह कार्रवाई श्री सिन्हा के खिलाफ आर्थिक अपराध थाने में दर्ज मामले के तहत की गयी है. जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई पटना के पुलिस निरीक्षक संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक टीम दाउदनगर पहुंची. यहां टीम को दाउदनगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजाराम राय ने सहयोग किया. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा को उनके खत्री टोला स्थित आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार, श्री सिन्हा के खिलाफ आर्थिक अपराध थाने में कांड संख्या 2/18 दिनांक पांच मार्च 2018 दर्ज है. यह मामला गबन से जुड़ा हुआ है. इस दौरान श्री सिन्हा औरंगाबाद जिले के सिहाड़ी स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक थे. थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement