रक्तदान के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी : रेंजर
Advertisement
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगा रक्तदान शिविर
रक्तदान के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी : रेंजर औरंगाबाद नगर : स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस व सदर प्रखंड के मड़रिया गांव की समाजसेविका स्व शारदा देवी के पुण्य स्मृति के अवसर पर वन विभाग औरंगाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन […]
औरंगाबाद नगर : स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस व सदर प्रखंड के मड़रिया गांव की समाजसेविका स्व शारदा देवी के पुण्य स्मृति के अवसर पर वन विभाग औरंगाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नीरज कुमार व संस्था के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. रक्तदान करने के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है.अपने पर्यावरण को शुद्ध रख कर हम अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं और रक्तदान कर किसी को जिंदगी दे सकते हैं. ये बातें वन प्रमंडल औरंगाबाद के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने अपने संबोधन में कही.
संस्था के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा पूरा जून माह रक्त उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और इस उत्सव में चार रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है. विश्व पर्यावरण दिवस के साथ- साथ आज हमारे जिला कि एक समाजसेविका शारदा देवी की भी पुण्यतिथि है जो महिलाओं के हक व कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रहती थीं.वनरक्षी अमित कुमार ने बताया कि पथ प्रदर्शक का रक्तदान अभियान बहुत ही प्रशंसनीय है और वन विभाग की ओर से रक्तदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार स्वरूप पौधा दिया गया. शिविर में पटना से आकर नीरज कुमार,पथ प्रदर्शक के रविकांत कुमार,विश्वजीत कुमार सिंह,ब्लड बैंक के सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,वन विभाग के वनरक्षी अमित कुमार,अशोक कुमार,नवीन कुमार सिंह, राजीव रंजन,सहित कुल नौ लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.
इस अवसर पर पथ प्रदर्शक के धनंजय कुमार,ब्लड बैंक के आशुतोष रंजन,कृष्णा सिंह, वन विभाग कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement