दाउदनगर : ओबरा प्रखंड के मोमिंदपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को ओबरा अंचल कार्यालय पहुंच कर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाने की मांग की. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शनिवार को ओबरा अंचल कार्यालय पहुंचे और आवेदन के माध्यम से गांव में व्याप्त अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाने की मांग की. सीओ के नहीं रहने के कारण ग्रामीणों की मुलाकात उनसे नहीं हो सकी, लेकिन ग्रामीणों द्वारा आवेदन कार्यालय में दिया गया. ग्रामीण बलराम सिंह ,सुनील सिंह, जगन्नाथ यादव, पवन कुमार व मदन सिंह का कहना था
कि वे लोग अतिक्रमण हटाने की मांग करीब दो वर्षों से कर रहे हैं. अंचलाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी तक से अतिक्रमण हटवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं. उन्हें जानकारी मिली है कि एसडीओ द्वारा भी अंचलाधिकारी को पूर्व में ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि यदि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग जिला पदाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगायेंगे.