औरंगाबाद नगर : दो वर्ष पूर्व दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर गांव के नंद कुमार चौधरी के मोबाइल पर एक नंबर से मिस्ड कॉल आया. उसके बाद नंद कुमार चौधरी ने मिस्ड कॉल वाले नंबर पर फोन किया तो छोटी कुमारी उससे बात करने लगी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हुआ और एक-दूसरे से मिलने लगे. यही नहीं, कई बार दोनों के बीच संबंध भी बने. इसी बीच छोटी और नंदकुमार चौधरी के बीच चल रहे प्यार की जानकारी नंदकुमार की पत्नी को मिल गयी.
इसके बाद ही विवाद शुरू हुआ. नंद की पत्नी ने इसका विरोध शुरू कर दिया. हालांकि इसके बावजूद नंद और छोटी के बीच का प्यार कम नहीं हुआ. इस दौरान नंद की पत्नी उसे छोड़ कर घर से भाग गयी, जिसके बाद नंद काफी तनाव में रहने लगा. इधर, नंद की पत्नी घर छोड़कर चली गयी, तो दूसरी ओर छोटी भी किसी दूसरे लड़के से प्यार करने लगी. हालांकि पैसों के लालच ने छोटी को एक बार फिर नंद के करीब ला दिया. छोटी ने उससे शादी करने की बात कही. झूठे प्यार में अंधे नंद ने 40 हजार रुपये, जेवर व कपड़े दिये. उसके बाद छोटी ने नंद कुमार चौधरी को पांच मई को फोन कर गांव के बधार में मिलने के लिए बुलाया. उसका फोन आने के बाद नंद कुमार चौधरी घर से ही हसुली लेकर पहुंचा. पहले उससे बातचीत की, फिर दोनों ने संबंध बनाया और बाद में नंद ने छोटी की गला रेतकर हत्या कर दी. नंद ने यह जानकारी जानकारी ओबरा पुलिस को पूछताछ के दौरान दी. ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस उसके बयान को न्यायालय में रखेगी.