28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा बालू का अवैध कारोबार

औरंगाबाद नगर : जिले में अवैध रूप से हो रहे बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है,फिर भी बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले पा रहा है. इसमें कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन व बालू माफियाओं का सांठगांठ दिखायी दे रहा […]

औरंगाबाद नगर : जिले में अवैध रूप से हो रहे बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है,फिर भी बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले पा रहा है. इसमें कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन व बालू माफियाओं का सांठगांठ दिखायी दे रहा है.कारण यह है कि एक माह के अंदर जिलाधिकारी ने जिले के बारुण प्रखंड के केशव एवं कोचाढ़ घाट पर दो बार छापेमारी कर दर्जनों की संख्या में वाहन को जब्त करते हुए तीन दर्जन लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की.

इसके बाद भी बालू का अवैध कारोबार नहीं रुक सका. जब सोमवार की अहले सुबह जिलाधिकारी ने जिला खनन विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी व राकेश रंजन झा के साथ कोचाढ़ व केशव घाट सोन नदी का जांच किया तो 31 ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू लदा हुआ पाया. इसके बाद सभी वाहनों को जब्त करते हुए बारुण थाना पुलिस के हवाले किया. यानी कि इससे स्पष्ट होता है कि कही न कहीं पदाधिकारियों की मिलीभगत से ही इस तरह का कारोबार जोरों पर चल रहा है.

यदि डीएम छापेमारी नहीं करे तो फर्जी चालान पर प्रत्येक दिन लाखों का अवैध कारोबार बालू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. लेकिन अवैध धंधा को रोकने के लिए डीएम खुद ही अपनी कमर कस ली है और लगातार घाटों का निरीक्षण कर अवैध वाहनों को जब्त कर रही है. इधर जिलाधिकारी ने कहा कि बालू का अवैध कारोबार किन लोगों द्वारा किया जा रहा है और इसमें कौन लोग शामिल हैं इसकी छानबीन की जा रही है. सभी लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

मदनपुर सहित अन्य जगहों पर हो रहा है बालू का अवैध कारोबार : बारुण सोन नदी में तो अवैध बालू का कारोबार आज से नहीं बल्कि काफी पहले से भी होते चला आ रहा है. अब जिलाधिकारी कार्रवाई करने में जुट गये है तो काफी हद तक बालू का अवैध कारोबार रुक सकेगा, लेकिन इसके अलावा मदनपुर, जम्होर, दाउद नगर, पवई सहित अन्य जगहों पर भी बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फर्जी रसीद के आधार पर किया जा रहा है. जिस पर रोक लगाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खनन विकास पदाधिकारी राकेश रंजन झा ने बताया कि मदनपुर में तो किसी भी नदी का बंदोबस्त भी नहीं हुआ है. यदि इसके बाद भी बालू का अवैध कारोबार हो रहा है तो छापेमारी की जायेगी और दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें