आत्महत्या व हत्या पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
पेड़ से युवक का लटकता शव मिलने से सनसनी
आत्महत्या व हत्या पुलिस जांच में जुटी युवक की पहचान नहीं औरंगाबाद कार्यालय : माली थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के बधार से पुलिस ने पीपल के पेड़ से लटक रहे एक युवक के शव को बरामद किया है. हालांकि युवक की पहचान नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके से सनसनी फैला […]
युवक की पहचान नहीं
औरंगाबाद कार्यालय : माली थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के बधार से पुलिस ने पीपल के पेड़ से लटक रहे एक युवक के शव को बरामद किया है. हालांकि युवक की पहचान नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने पूरे इलाके से सनसनी फैला गयी है.सैकड़ों की भीड़ उस जगह पर मौजूद थी. मौके पर कई तरह की बातें होने लगीं. किसी ने घटना के पीछे आत्महत्या तो किसी ने हत्या की बात कही.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे के करीब पड़रिया गांव के कुछ लोग पोखर के पिंड से गुजर रहे थे. इसी बीच पीपल के पेड़ से युवक का लटकता हुआ शव देखा गया, जिसके बाद पड़रिया व आसपास के गांव में सनसनी मच गयी. लोगों की भीड़ उस जगह पर जुटनी शुरू हो गयी. कुछ ही देर में माली थाना की पुलिस भी सूचना पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में ले लिया. माली थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
पहचान के लिए जिले के सभी थानों को सूचित किया गया है. गांव-गांव में सूचना भेजी गयी है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव की पहचान के लिए रखा गया है. इधर आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधियों ने युवक की हत्या गले में फांस डाल कर पेड़ से लटका दिया है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मृत युवक आसपास के इलाके का नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement