बारुण : महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बारुण प्रखंड क्षेत्र पंडित बिगहा गांव पहुंचे. मृतक नीरज के परिजनों से मुलाकात की व 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए सांत्वना दी. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व डेहरी में अज्ञात अपराधियों ने नीरज कुमार की हत्या कर दी थी.
इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. तेज प्रताप मृतक के परिजनों से मिलकर अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि वो कहते हैं कि सुशासन की सरकार है, लेकिन सुन लो जनादेश के डकैतों, रत्ती भर भी सुशासन नहीं है, तेरी पिछले दरवाजे की सरकार में नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के पंडित बिगहा के 22 वर्षीय युवक नीरज कुमार की हत्या कर दी गयी, लेकिन सरकार सोई हुई है. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधायक भीम सिंह, वरिष्ठ नेता डाॅ चंदन कुमार, युवा नेता राहुल कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.