औरंगाबाद/अंबा : बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित फार्म जमा करने का दौर थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. जैसे- जैसे सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों को जानकारी मिल रही है वैसे-वैसे लोग पोस्ट ऑफिस तक पहुंच जा रहें हैं. काउंटर पर कतार में आगे रहने के लिए महिला, बालिकाएं व उनके परिजन सुबह सात बजे तक पहुंच रहें हैं. इतना ही नहीं एक दिन में नहीं स्पीड पोस्ट होने पर दूसरे दिन भी पहुंच जा रहें हैं. मंगलवार को पोस्टऑफिस खुलने से पहले लोगों की लंबी कतार देखी गयी.
पोस्टऑफिस समय से पहले खोलने के लिए लोग हंगामा भी करते दिखे. दूसरे तरफ दलाल फार्म जमा करने की तिथि समाप्त होने के नाम पर नाजायज पैसे भी वसूल जा रहे हैं. लड़कियों की बात मानें तो बेटी पढ़ाने व विवाह के लिए सरकार द्वारा दो लाख रुपये बैंक अकाउंट के तहत भुगतान किये जाने का प्रावधान है .राम प्रसिद्ध सिंह केसरी, प्रोफेसर संजय सिंह, प्रकाश कुमार आदि बताते हैं कि एक तरफ सरकार तिलक-दहेज मुक्त समाज निर्माण करने की मुहिम चला रखी है.
वहीं दूसरी तरफ शादी के लिए दो लाख रुपये सरकार द्वारा मुहैया कराना हास्यास्पद सा लग रहा है. सबसे बड़ी बात है कि अभी तक हकीकत बताने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं आगे आ रहें हैं. ऐसी स्थिति में यह भी जानकारी नहीं हो रही है कि योजना सरकारी है या फर्जी. हालांकि इसमें डाक विभाग को कोई नुकसान नहीं है रेवेन्यू में काफी वृद्धि हो रही है.