एक लाख रुपये मांगने की हुई थी शिकायत
Advertisement
रिश्वत मांगने के आरोप दो दारोगा को किया निलंबित
एक लाख रुपये मांगने की हुई थी शिकायत औरंगाबाद नगर : ओबरा थाना में दर्ज प्राथमिकी से नाम हटाने के नाम पर दो दारोगा द्वारा मांगी गयी एक लाख रिश्वत की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने दारोगा ब्रजकिशोर सिंह एवं बिजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं विभागीय […]
औरंगाबाद नगर : ओबरा थाना में दर्ज प्राथमिकी से नाम हटाने के नाम पर दो दारोगा द्वारा मांगी गयी एक लाख रिश्वत की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने दारोगा ब्रजकिशोर सिंह एवं बिजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के सोनार गली मुहल्ला निवासी अमित कुमार से दर्ज एफआईआर से नाम हटाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसकी रिकाॅर्डिंग अमित कुमार ने कर ली थी.
इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार से इसकी जांच कर रिर्पोट मांगी थी. इस दौरान एसडीपीओ ने दोनों दारोगा पर कार्रवाई करने का रिर्पोट दिया जिसके आलोक में दोनों को निलंबित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार व लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दास्त नहीं की जायेगी. ज्ञात हो कि अबतक दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी पर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement