औरंगाबाद (नगर) : बुधवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या दो पर स्थित हसौली मोड़ के समीप ट्रक व ऑटो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया, जहां चिकित्सक डॉ अभय कुमार ने जख्मी हरेराम कुमार, निवासी चाकंद ,थाना बेला, जिला गया और इसके मामी पिंकी देवी निवासी तिलोरी, थाना गुरुआ, जिला गया व 10 वर्षीय युवक छोटू कुमार का इलाज किया.
चिकित्सक ने हरेराम कुमार व पिंकी देवी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में रेफर कर दिया. लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जख्मी हुए लोग एक ऑटो पर सवार होकर डेहरी से लौट रहे थे, जैसे ही हसौली मोड़ के समीप पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वे लोग जख्मी हो गया. घटना का अंजाम देने के बाद ट्रक भागने में सफल रहा.