24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड बढ़ने से बढ़ गयी ऊनी कपड़ों की डिमांड

मदनपुर : पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड के बीच ऊनी कपड़ों का बाजार काफी गर्म हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए जम कर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में हीटर, बोवर, रॉड, मॉफलर, दस्ताना,टोपी,स्वेटर जैकेट मंकी कैप आदि की मांग भी बढ़ गयी है. लोग टोपी, स्वेटर, […]

मदनपुर : पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड के बीच ऊनी कपड़ों का बाजार काफी गर्म हो गया है. लोग ठंड से बचने के लिए जम कर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में हीटर, बोवर, रॉड, मॉफलर, दस्ताना,टोपी,स्वेटर जैकेट मंकी कैप आदि की मांग भी बढ़ गयी है. लोग टोपी, स्वेटर, जैकेट,मफलर की भी खरीदारी कर रहे हैं. लड़कियां भी कई तरह के विंटर फैशनेबल ड्रेसेस खरीद रही हैं. शहर में गर्म कपड़ों की सभी छोटी बड़ी दुकानों पर ग्राहक देखे जा रहे हैं. इससे कारोबारी भी खुश हैं. रॉड व नॉर्मल रूम हीटर खरीद कर भी लोग किसी तरह से ठंड से बचाव की जुगाड़ तलाश रहे हैं.

लॉन्ग कोट बने युवतियों की पसंद
वैसे तो सभी उम्र की महिलाओं के लिए बाजार में तरह -तरह के डिजाइनर गर्म कपड़े मौजूद हैं, लेकिन पहनावा के बदलते ट्रेड में इस बार लांग कोट अमूमन सभी उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है. बाजार में लड़कियों के लिए ऊनी कुर्ती ,लेग्गीज जैकेट, कार्डिगन, हुडी, ओवरकोट, स्वेटर मौजूद हैं, लेकिन खरीदारी के लिए लांग कोट युवतियों की पहली पसंद बनी हुई है.
खरीदारी में जुटी एक युवती ने बताया कि इसे शूट व साड़ी दोनों के उपर पहना जा सकता है. पैसे व मोबाइल रखने के लिए इसमें अलग से जगह मिल जाती है. सफेद व काले रंग की कोट की मांग बाजार में ज्यादा है. महिलाओं की पसंद को देखते हुए बड़ी संख्या में लांग कोट बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें