दो दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ, जिला कृषि पदाधिकारी ने किया संबोधित
औरंगाबाद शहर. शहर के दानी बिगहा स्थित अर्द्धनिर्मित पार्क में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया गया.मेले का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, सहायक निदेशक उद्यान डॉ ज्ञानचंद, आत्मा के परियोजना निदेशक ललित प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मेले में आये किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों की मदद के लिए 1900 करोड़ बजट है. पहले यह राशि कम होती थी. इस दौरान कृषि पदाधिकारी ने कृषि यंत्र के लिए कम आवेदन आने पर कृषि समन्यवकों व सलाहकारों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयकों एवं सलाहकारों को जो लक्ष्य मिला था उसके अनुसार प्रगति आधी है. सभी योजनाओं में हाल खराब है. जिनकी प्रगति जीरो होगी उन पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.