हादसा. गोह-दाउदनगर मार्ग पर कैथी नहर के समीप हुई घटना
Advertisement
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हादसा. गोह-दाउदनगर मार्ग पर कैथी नहर के समीप हुई घटना सेटरिंग का काम करने गये थे हसपुरा के जैतपुर गांव लौटने के दौरान अज्ञात वाहन से हो गयी टक्कर एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तीनों औरंगाबाद/गोह : जिले के गोह-दाउदनगर सड़क पर कैथी नहर के समीप सोमवार की रात एक अज्ञात […]
सेटरिंग का काम करने गये थे हसपुरा के जैतपुर गांव
लौटने के दौरान अज्ञात वाहन से हो गयी टक्कर
एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तीनों
औरंगाबाद/गोह : जिले के गोह-दाउदनगर सड़क पर कैथी नहर के समीप सोमवार की रात एक अज्ञात वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में किया जा रहा है. मृतकों की पहचान जाजापुर के अखिलेश यादव और दाउदनगर थाना क्षेत्र के एकौनी निवासी रंजन दास के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, धर्मेंद्र पासवान व रंजन दास मकान निर्माण में सेटरिंग का काम करने हसपुरा थाना क्षेत्र के जैतपुर गये हुए थे. काम समाप्त होने के बाद तीनों एक ही बाइक से जाजापुर गांव लौट रहे थे.
इसी क्रम में कैथी नहर के समीप एक तेज रफ्तार वाहन से उनकी बाइक टकरा गयी. इसमें अखिलेश यादव की मौत मौके पर हो गयी, जबकि धर्मेंद्र और रंजन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर गोह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल में इलाज के दौरान रंजन दास की मौत हो गयी. वहीं धर्मेंद्र की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएचसी गोह से गया रेफर कर दिया गया. मंगलवार की सुबह दोनों शवों को औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद जाजापुर और एकौनी गांव में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement