27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरुब के महादलित टोले में अब तक नहीं पहुंची बिजली

ओबरा : प्रखंड के भरूब गांव स्थित महादलित टोले में कई वर्षों से बिजली की सुविधा नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महादलित परिवार के लोग बबन राम, ओमप्रकाश दास, रामप्रसाद दास, झगरू दास, बिगन दास, फेकन दास, धरक्षण दास ने बताया कि भरूब गांव में विगत 40 […]

ओबरा : प्रखंड के भरूब गांव स्थित महादलित टोले में कई वर्षों से बिजली की सुविधा नहीं है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महादलित परिवार के लोग बबन राम, ओमप्रकाश दास, रामप्रसाद दास, झगरू दास, बिगन दास, फेकन दास, धरक्षण दास ने बताया कि भरूब गांव में विगत 40 वर्षों से बिजली की है. लेकिन, महादलित टोले में इसकी सुविधा नहीं दी गयी है.
विभागीय उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न है. राज्य सरकार यह झूठी घोषणा कर रही है कि महादलित व दलित टोले पर बिजली की सुविधा मुहैया करायी जा रहा है. सरकार ने केराेसिन को बंद करा रखा है, जिसके कारण अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है.
इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग के पदाधिकारी कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहे है. गांव के लोगों का कहना है कि भरूब गांव में बिजली की सुविधा है लेकिन, इसी गांव के भरूब महादलित टोले को बिजली की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है.
लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ प्रीतम कुमार एवं कनीय अभियंता राकेश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दलित टोला में बिजली की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. यदि गांव में बिजली की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है तो प्रोजेक्ट के माध्यम से बिजली की सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें