19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौ सौ में नेहा, तो चार सौ मीटर में प्रीति अव्वल

एकौनी इंटर स्कूल के मैदान पर जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दाउदनगर : नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में प्रगतिशील नवयुवक क्लब रेपुरा द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एकौनी इंटर स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन अरवल विधायक रवींद्र सिंह एवं ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप […]

एकौनी इंटर स्कूल के मैदान पर जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
दाउदनगर : नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में प्रगतिशील नवयुवक क्लब रेपुरा द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एकौनी इंटर स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ, जिसका उद्घाटन अरवल विधायक रवींद्र सिंह एवं ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. दोनों नेताओं ने इस आयोजन की जम कर सराहना की.
खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई. बालिका वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में नेहा, सिमरन, चंचला, 400 मीटर की दौड़ में प्रीति, निक्की व मुस्कान तथा पुरुष वर्ग के 400 मीटर दौड़ में रामनिवास, पंकज, रणविजय बाजी मारने में कामयाब रहे. इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ में रवि, अमन, राजेश, 1600 मीटर दौड़ में सौरव, रणविजय व कालिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन में हसपुरा के सादिक हुसैन विजेता और दाउदनगर के मनीष कश्यप विजेता बने.
इस मौके पर जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, युवा रालोसपा जिला अध्यक्ष निर्भय पासवान, नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के लेखापाल नवीन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा ओझा, एनवाइसी अनुपम कुमारी, अजीत कुमार, रंजन कुमार, रौशन कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, रितेश कुमार, अंजू कुमारी, भगवान रविदास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार व संचालन कार्यक्रम प्रभारी ब्रजकिशोर मंडल ने किया. अतिथियों का स्वागत अमन कुमार व रंजन कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें