औरंगाबाद (ग्रामीण) : सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में औरंगाबाद में अप्रत्याशित रिजल्ट हुआ है. जिले के विभिन्न विद्यालयों से मिले आंकड़े के अनुसार परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी है. महेश एकेडमी एकमात्र विद्यालय है, जिसके परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा है.
इस स्कूल में सीजीपीए 10 में 30 परीक्षार्थी सफल हुए है, जिसमें 17 लड़कियों ने अपना दबदबा साबित किया है. सरस्वती शिशु मंदिर के सीजीपीए 10 के परिणाम में 27 विद्यार्थियों में 21 लड़के व छह लड़कियां सफल हुई हैं.
डीएवी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के परीक्षाफल में 17 विद्यार्थी सीजीपीए 10 में सफल हुए है. इनमें छह लड़कियां शामिल हैं. बीएल इंडो ऐगलियन पब्लिक स्कूल से सीजीपीए 10 में कुल 42 परीक्षार्थी सफल हुए है, जिसमें नौ लड़कियां है.
जगतपति के छात्र सफल
शहीद जगतपति सरस्वती शिशु मंदिर के छह विद्यार्थियों ने भी सफलता हासिल की है. 10 सीजीपीए में विवेक कुमार सफल हुए है. अंशिका अग्रवाल को 9.6 सीजीपीए, दिलीप कुमार को नौ सीजीपीए, इंदू कुमारी को 8.8 सीजीपीए, करिश्मा कुमारी और अनूप कुमार को 8.6 सीजीपीए में सफलता हासिल हुई है.
डीएवी के 17 को 10 सीजीपीए
डीएवी पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के 17 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए में सफलता हासिल की है. इनमें मनीषा रानी, राणा शुभम प्रताप, सिमरन चौधरी, रवि रंजन, स्वर्णा दीप्ति, रवि कुमार, अविनाश कुमार, आशुष कुमार, मृणाल रवि, शिवम कुमार सिंह, शुभम मानिक, स्निग्धा सिंह, कुमारी स्वर्णिका, शैलजा कुमारी, शाश्वत परमार, निखिल कुमार, श्याम सत्यमन्यू शामिल हैं. डीएवी के प्राचार्य जगत मोहन कहते है कि यह परिणाम विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के कड़े परिश्रम को जाता है.