24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों की बाट जोह रहा एकौनी स्वास्थ्य केंद्र

दाउदनगर : दाउदनगर प्रखंड के एकौनी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र,एवं पशु चिकित्सा केंद्र दशकों से आज भी चिकित्सक की राह देख रहा है.स्वास्थ्य उपकेंद्र तो एएनएम के भरोसे संचालित भी हो रहा है,भले ही ग्रामीणों को सारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता हो,लेकिन पशु अस्पताल तो खुलता तक नहीं […]

दाउदनगर : दाउदनगर प्रखंड के एकौनी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र,एवं पशु चिकित्सा केंद्र दशकों से आज भी चिकित्सक की राह देख रहा है.स्वास्थ्य उपकेंद्र तो एएनएम के भरोसे संचालित भी हो रहा है,भले ही ग्रामीणों को सारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता हो,लेकिन पशु अस्पताल तो खुलता तक नहीं है.
इन स्वास्थ्य केंद्रों से एकौनी के आस-पास के गांव देवदत्तपुर,रेपुरा,नवरत्नचक,हरंगी बिगहा, बुकनापुर, कटरिया, गैनी इत्यादि गांव के हजारों लोग इन स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक के आने की बाट जोह रहे हैं. ग्रामीण रिंकी देवी,इंद्रदेव सिंह,अवकाशप्राप्त शिक्षक देवेंद्र कुमार सिन्हा, फौदार सिंह, आदि का कहना है कि अगर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान देते तो निजी चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों के पास नहीं जाना पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें