Advertisement
सड़क हादसे के बाद बस स्टैंड हटाने की मांग
दाउदनगर : भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भखरुआं मोड़ से सड़क पर से बस व ऑटो स्टैंड को हटा कर बाजार समिति परिसर में शिफ्ट किया जाना चाहिए. सड़क पर ही बस व ऑटो के लगे होने के बाद कारण जाम की स्थिति उत्पन्न […]
दाउदनगर : भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भखरुआं मोड़ से सड़क पर से बस व ऑटो स्टैंड को हटा कर बाजार समिति परिसर में शिफ्ट किया जाना चाहिए.
सड़क पर ही बस व ऑटो के लगे होने के बाद कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती हैं और प्रायः पर सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है. दुर्घटना घटित करने का आरोप किसी ट्रक या बस पर लगता है.श्री तिवारी ने मंगलवार को सड़क दुर्घटना में युवती की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं स्थानीय निवासी लक्ष्मण यादव, अमित तिवारी ,विश्राम तिवारी ने प्रेस बयान में कहा है कि मंगलवार को गया रोड में जो सड़क दुर्घटना हुई है उसमें किसी बस या ट्रक के धक्का लगने की बात बिल्कुल गलत है.
वे लोग इस घटना से काफी दुखी हैं. यह घटना जाम के कारण हुई है.मृतका अपने भाई के साथ बाइक से थी और उसमें डिस ब्रेक लगा हुआ था. जाम के कारण डिस ब्रेक मारने से बाइक के पीछे बैठी युवती सड़क पर गिर गई और वहीं पर उसकी मृत्यु हो गयी. यदि भखरुआं मोड़ से बस स्टैंड को हटाकर बाजार समिति परिसर में शिफ्ट कर दिया जाता है तो ऐसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी और नाहक किसी भी बस या ट्रक को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement