मदनपुर (औरंगाबाद) : शिवगंज-रफीगंज पथ में दिहुली मोड़ के समीप सोमवार की रात आठ बजे के करीब मोटरसाइकिल व बोलेरो में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक मिथिलेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये.
उनके साथ रहे राकेश कुमार निवासी कोटवारा,थाना रफीगंज को भी चोटें आयी. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद आया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल मिथलेश को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार, मिथिलेश पासवान कमात के रहने वाले थे. उनके घर में भतीजी की शादी के लिए बरात आने वाली थी.
मिथिलेश जरूरत समान लाने हेतु शिवगंज बाजार गये थे, लौटने के क्रम में दिहुली मोड़ के समीप रफीगंज की ओर से बोलेरो नंबर बीआर 2एच- 4207 से टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर भीड़ देख बोलेरो सवार व चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस बोलेरो को जब्त कर स्थानीय थाना लाया है.