Advertisement
खरना से पहले चकाचक हुए घाट, पटाखों से रहें दूर
अग्निशमन विभाग ने लोगों से घाट पर पटाखे न छोड़ने की अपील की औरंगाबाद सदर : छठ पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार को खरना से पहले सभी घाट चकाचक किये जा चुके हैं. सभी छठ घाटों का जायजा जिला प्रशासन के जिम्मेदार पदाधिकारी घूम-घूम कर ले रहे हैं. कुछ घाट जो अब तक तैयार […]
अग्निशमन विभाग ने लोगों से घाट पर पटाखे न छोड़ने की अपील की
औरंगाबाद सदर : छठ पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार को खरना से पहले सभी घाट चकाचक किये जा चुके हैं. सभी छठ घाटों का जायजा जिला प्रशासन के जिम्मेदार पदाधिकारी घूम-घूम कर ले रहे हैं. कुछ घाट जो अब तक तैयार नहीं हो सके हैं, उन घाटों को ठीक करने में रात दिन एक कर स्वयंसेवी संगठन के सदस्य लगे हुए हैं. जिला अग्निशमन पदाधिकारी पंचानंद सिंह ने कहा कि घाट के आसपास पटाखों की दुकानें न लगे और घाट पर पटाखा भी न छोड़ें. इससे अनहोनी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि छठ के दौरान घाट पर काफी भीड़ होती है और इस दौरान अगर पटाखा से कोई घटना होती है, तो उससे काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है. पंचानन सिंह ने कहा कि सुरक्षा को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है और समाजसेवी संगठनों को निर्देश भी दिए गए हैं.
फायर ब्रिगेड की टीम भी रहेगी छठ घाटों पर तैनात : देव में छठ मेले के दौरान औरंगाबाद की फायर ब्रिगेड की टीम के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे. पंचानंद सिंह ने बताया कि यहां पर पांच गाड़ी और लगभग 12 फायर ब्रिगेड के जवान तैनात होंगे. इसके अलावा जिले की सुरक्षा के लिए चार दमकल और अग्निशमन विभाग के जवान तैनात होंगे. उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति से जूझने के लिए फायर ब्रिगेड के लोग तत्पर हैं. मंगलवार को फायर बिग्रेड ने देव में सूर्य मंदिर परिसर से थाना मोड़ तक सड़क पर पानी का छिड़काव किया, ताकि छठ व्रतियों को दंड प्रणाम के दौरान गंदगी न मिल सके.
देव पहुंचते ही पहले बुझायी आग
मंगलवार को जैसे ही नहाए खाए के दिन फायर ब्रिगेड की टीम देव पहुंची उनका सामना आग से हुआ. देव में बस स्टैंड के पास इलेक्ट्रिक शॉट से ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग की लपटें उठने लगीं. आसपास के लोग भी इसे देख कर घबरा गये. फायर ब्रिगेड ने मिनटों में आग पर काबू पा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement