Advertisement
स्पीडी ट्रायल चला कर दिलायेंगे सजा : एसपी
फरार दो आरोपितों की संपत्ति होगी जब्त औरंगाबाद नगर. तीन दिन पूर्व शहर से अपहृत व्यवसायी पुत्र आर्यन कुमार को सकुशल बरामदगी पर पुलिस को बधाई देने मंगलवार को व्यवसायी पिंटू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन कुमार सिंह समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस पहुंचे. इन लोगों ने एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान […]
फरार दो आरोपितों की संपत्ति होगी जब्त
औरंगाबाद नगर. तीन दिन पूर्व शहर से अपहृत व्यवसायी पुत्र आर्यन कुमार को सकुशल बरामदगी पर पुलिस को बधाई देने मंगलवार को व्यवसायी पिंटू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कुंदन कुमार सिंह समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस पहुंचे. इन लोगों ने एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस तत्परता नहीं दिखाती, तो आर्यन की सकुशल बरामदगी नहीं हो पाती. अपहरणकर्ता उसकी हत्या भी कर सकते थे.
परिजनों द्वारा सम्मानित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अपहरण कांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य दो आरोपित रवि कुमार, साजन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यदि आरोपित गिरफ्तार नहीं होते है, तो पुलिस उनके घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी.
इस अपहरण कांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. बरामदगी के लिए औरंगाबाद के साथ-साथ पलामू, सासाराम, अरवल जिले में नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी का परिणाम हुआ कि अपहरणकर्ता आर्यन को छोड़ कर भाग निकले. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इस कांड में शामिल सभी लोगों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी.
इसके लिए सभी आरोपितों के साथ ही उनसे जुड़े लोगों की कॉल डिटेल्स की चेक की जा रही है. एसपी ने कहा कि जितने लोग घर में नौकर रखते हैं, उसका सत्यापन थाना से एक बार जरूर करा लें, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement