औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर एक जसोइया टोले मिसिर बिगहा गांव में हनुमान जी की छोटी मूर्ति हटानेके मामले मेें इस कदर विवाद गहराया कि नगर पुलिस को बीच-बचाव करने की नौबत आ गयी़ आरोप लगा एसडीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी रामनाथ पासवान व उसके परिवारपर. हालांकि इस घटना में आक्रोशित कुछ लोगों ने रामनाथ की पत्नी प्रभा देवी की पिटाई कर दी़. मामला एक ही समुदाय व जाति से जुड़ा हुआ है.
हालांकि कर्मचारी व महिला के पति रामनाथ पासवान ने अपने ऊपर लगे आरोप पर कहा कि कुछ लोग जबरन ईंट-पत्थर पूजकर जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. मामला यह है कि मिसिर बिगहा गांव के सड़क के किनारे वर्षों से हनुमान जी की छोटी मूर्ति को रखकर गांव के लोग पूजा-पाठ करते आ रहे थे़ इसी बीच अचानक मूर्ति को हटा दिया गया़
इससंबंध में सुभाष पासवान, बबन पासवान, बिनेश्वर पासवान ने कहा कि पिछले कई दशक से हमलोग पूजा-पाठ करते आ रहे थे़ जिस जगह पर मूर्ति लगी हुई थी वह सरकारी जमीन है, लेकिन उसे कब्जाने के नीयत से रामनाथ पासवान व उसके परिवार ने मूर्ति को हटा दिया. शुक्रवार की पूरी रात इस विवाद पर पुलिस की निगाह रही़ पुलिस पदाधिकारी लगातार निगरानी करतेरहे और दोनों पक्षों से बात भी की. इस संबंध में महिला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि मामले को बेवजह तूल दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.