औरंगाबाद नगर : कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता पर एससी, एसटी थाना में जो कांड दर्ज हुआ था, वह बिल्कुल ही झूठा है़ इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि न्याय मिल सके़ ये बातें कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रामविलास सिंह सदर अस्पताल में मरीजों की समस्या जानने के लिए अस्पताल में गये थे़ उन पर अस्पताल प्रशासन व आउटसोर्सिंग ठेकेदार ने एक साजिश के तहत एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवाने का काम किया़ सदर अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है़
साफ-सफाई, खाना, भोजन के नाम पर लाखों की लूट हो रही है़ बावजूद आउटसोर्सिंग ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है़ यदि कांड का निष्पक्ष जांच व ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने पर बाध्य होंगे़ प्रेसवार्ता में प्रवक्ता रामविलास सिंह, मदन प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, गजेंद्र सिंह, रामप्रीत सिंह, हरदयाल पासवान, अनिरुद्ध सिंह, इरफान अंसारी सहित अन्य मौजूद थे़ गौरतलब है कि कई माह पहले ही कांग्रेस के जिला प्रवक्ता के खिलाफ सदर अस्पताल की महिला सफाई कर्मचारी ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इस मामले में कांग्रेस नेता जेल जाना पड़ा था. फिलहाल वे जमानत पर हैं.