27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश पर भारी पड़ा आरती में आये श्रद्धालुओं का उत्साह

भगवान गणपति के जयघोष से गूंजा शहर औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में आयोजित गणेश उत्सव के चौथे दिन बारिश की बूंदें भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं डिगा सकीं. पूरा गणपति मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के सैलाब से पटा रहा. ऐसा लगा, मानो हर कोई भगवान गणेश के दर्शन-पूजन को लालायित हो और महाआरती करके ही […]

भगवान गणपति के जयघोष से गूंजा शहर
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर में आयोजित गणेश उत्सव के चौथे दिन बारिश की बूंदें भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं डिगा सकीं. पूरा गणपति मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के सैलाब से पटा रहा. ऐसा लगा, मानो हर कोई भगवान गणेश के दर्शन-पूजन को लालायित हो और महाआरती करके ही जाना चाहता हो.
पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही, लेकिन गणेश मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आगमन होते रहा. समय से पूर्व महाआरती में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लोग कतारबद्ध होकर पहुंचने लगे थे. जैसे-जैसे गणेश उत्सव आगे बढ़ता जा रहा है,वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता जा रहा है. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों से भी लोग लगातार पहुंच रहे है. वैसे पूजा-पाठ का दौर अहले सुबह से ही चल रहा है. वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. महाआरती के दौरान दानिका सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों के गीत संगीत व ताल पर हर श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो जाता है. गणेश सेवा समिति के कार्यकर्ता गणेश उत्सव को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे है. श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की गयी है.
प्रमोद ने गणपति की उतारी महाआरती
गणेश उत्सव के चौथे दिन लोक जनशक्ति पार्टी के मगध प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह यजमान बनकर गणेश मंदिर पहुंचे .परंपरा के अनुसार मंदिर के आचार्य विंध्याचल पाठक,पुजारी मनीष पांडेय, मृत्युंजय पाठक, सुनील मिश्रा और सुनील पाठक ने पहले उनकी पूजा करायी,फिर महाआरती की रस्म शुरू हुई. जिले में अमन चैन, आपसी भाईचारा और परिवार में सुख शांति के उद्देश्य से प्रमोद ने गणपति की महाआरती की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें