17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुंड व रूद्रकुंड की घेराबंदी शुरू

डीएम व एसपी ने रखी आधारशिला औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले की धरोहर ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सूर्य तीर्थस्थल देव के तालाबों का जल्द ही कायाकल्प होते दिखेगा. गुरुवार को इसके लिए औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने देव के सूर्यकुंड तालाब व रुद्रकुंड तालाब का निरीक्षण […]

डीएम व एसपी ने रखी आधारशिला
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले की धरोहर ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सूर्य तीर्थस्थल देव के तालाबों का जल्द ही कायाकल्प होते दिखेगा. गुरुवार को इसके लिए औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने देव के सूर्यकुंड तालाब व रुद्रकुंड तालाब का निरीक्षण किया और मंदिर के पुजारी रुपेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विकास के इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया.
एनपीजीसी के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत देव का विकास जिलाधिकारी कंवल तनुज के नेतृत्व में किया जा रहा है.डीएम ने कहा कि रूद्र कुंड तालाब की घेराबंदी 34 लाख 27 हजार रुपये और सूर्य कुंड तालाब की घेराबंदी का कार्य 33 लाख 74 हजार रुपये की लागत से होगा. इतना ही नहीं देव में सब्जी मंडी के निर्माण का कार्य 19 लाख 64 हजार रुपये की लागत से व देव सूर्य मंदिर से सूर्य कुंड तालाब तक कुल 2250 फुट चौड़ीकरण का कार्य 49 लाख 34 हजार रुपये की लागत से, बरई बिगहा नाला के पक्कीकरण का कार्य 49 लाख 94 हजार व नाला के पास मिट्टी भराई का कार्य 32 लाख 56 हजार रुपये की लागत से होना तय हुआ है.
इसके बाद एनएच दो पर भव्य गेट का निर्माण कराया जायेगा, ताकि इस रास्ते से होकर जानेवाले लोग देव सूर्य मंदिर में आकर पूजा-अर्चना कर सकें. इस समारोह में एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ रामकुमार रमण, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन विनोद कुमार, उपप्रमुख मनीष पाठक, एनपीजीसी के वरीय प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक प्रबंधक दीपक कुमार, मुखिया उमा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें