Advertisement
सिन्हा कॉलेज इलाके में दो घरों में चोरी,दो में चोरी का प्रयास
विफल. चोरी की घटना लगातार होने से पुलिस व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिह्न आंखों में पाउडर छिड़क कर चोरी की घटना को दिया अंजाम औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज के पीछे वाले इलाके में लगातार चोरी की घटना घट रही है. जिससे आम लोगों में दहशत बना हुआ है. अब तक चोरी की कई […]
विफल. चोरी की घटना लगातार होने से पुलिस व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिह्न
आंखों में पाउडर छिड़क कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज के पीछे वाले इलाके में लगातार चोरी की घटना घट रही है. जिससे आम लोगों में दहशत बना हुआ है. अब तक चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है.
रविवार की रात चोरों ने पीडल्यूडी विभाग में कार्यरत कर्मचारी ब्रजेश पाठक के घर से नगद रूपये,जेवरात सहित डेढ़ लाख रूपये के समान चोरी कर लिये. सबसे बड़ी बात यह है कि गृहस्वामी ब्रजेश पाठक चोरी के दरम्यान होश में थे व उनके सामने से समान चुरा लिये गये. हुआ यह कि रात 11 से 12 बजे के करीब अपने घर के छत से कमरे में जैसे ही जाने के लिए सीढ़ी से उतरे ,वैसे ही उनके आंखों में अचानक किसी पाउडर से जलन महसूस होने लगा,जिसके बाद उनके आंखो के सामने अंधेरा छा गया. ब्रजेश पाठक चिल्लाते रहे, पर आसपास के लोगों तक उनकी आवाज नहीं पहुंची. इस क्रम के चोरों ने घर में रखे गोदरेज को तोड़कर समान चुरा लिये और फिर आराम से चलते बने. हालांकि पास के ही एक व्यक्ति ने उनकी आवाज सुनी थी,पर उसेके आते-आते देर हो गयी.
पटना के अकबरपुर के रहने वाले हैं ब्रजेश पाठक:पता चला कि ब्रजेश पाठक पटना के अकबरपुर के रहने वाले है व हाल ही में अपना घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे.रात्रि में उनके अलावे घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था.
रविवार की रात ही ब्रजेश पाठक के घर से 100 गज की दूरी पर चोरों ने एलआइसी एजेंट सत्येंद्र यादव के घर भी चोरी की. ताज्जुब की बात तो यह है कि सत्येंद्र यादव के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य घर में ही थे व चोर असानी से घर में रखे बक्सा को तोड़कर जेवरात और नकद रूपये लेकर चलते बने. सत्येंद्र यादव की पत्नी ने बताया कि सत्येंद्र यादव केपैंट के पॉकेट में रखे 25 हजार ,पर्स में रखे ढाई हजार और कुछ जेवरात चुरा लिये.
एक घर का दरवाजा तोड़ने का किया प्रयास़: इन दोनों घटनाओं काे अंजाम देने के बाद चोरों ने पास के ही सोनडीह गांव के अजय कुमार सिंह के घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि गृहस्वामी को जगने के बाद चोर फरार हो गये. पता चला कि एक अन्य घर में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इधर घटना की सूचना पाकर नगर थाना के दारोगा मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और चोरी के दोनों घटनाओं की छानबीन की.पीड़ित व्यक्तियों से काफी देर तक पूछताछ भी की. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
लगातार चोरी से आम लोगों में दहशत ,पुलिस ने दिया सतर्कता का हवाला
सिन्हा कॉलेज मुख्य सड़क के दोनों किनारे वाले इलाके में लगातार चोरी की घटना से आम लोगों में दहशत बना हुआ है. पिछले तीन माह के दौरान कई घरो में चोरी की घटना घटी.
अनुग्रह नगर, राजेश नगर से लेकर आसपास के इलाके में चोर सक्रिय हो गये है. स्थानीय निवासी बबलु उपाध्याय,लखन प्रसाद, अजय सिंह, सच्चिदा सिंह, टुटु सिंह, विजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से लोग बेहतर जीवन पाने व अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाने के उदेश्य से शहर में जमीन खरीदकर मकान बना रहे है,लेकिन चोरों का भय उनके जिंदगी में खलल डाल रहा है.
लोगों की माने तो शनिवार को अधिवक्ता सुशील सिन्हा के घर चोरी का प्रयास किया गया. दो माह पहले डीएसपी ऑफिस के कर्मी धर्मेंद्र कुमार यादव के घर चोरी की घटना घटी. करमडीह के संतोष कुमार सिंह के यहां भी चोरी हुई. इधर चोरी की घटना की सूचना पाकर पहुंचे दारोगा मनोज कुमार ने आम लोगों के साथ काफी देर तक बात की व कहा कि सतर्कता ही बचाव है. स्थानीय लोग एक टीम बनाये व एक -दो आदमी रात को निगरानी करे. पुलिस अपना काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement