ट्रक मालिक ने ही लूट की घटना की रची साजिश
Advertisement
ट्रक लूट की घटना में मालिक गिरफ्तार
ट्रक मालिक ने ही लूट की घटना की रची साजिश औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद पुलिस ने ट्रक लूट की घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ट्रक मालिक बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी इससे गुप्त रूप से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक […]
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद पुलिस ने ट्रक लूट की घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति ट्रक मालिक बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी इससे गुप्त रूप से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक द्वारा ही लूट की घटना की साजिश रची गयी थी. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया था.
यह भी जानकारी मिली है कि घटना का जिस तरह से स्वरूप दर्शाया गया था, उससे संदेहास्पद प्रतीत हो रहा था. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मूंग से लदे एक ट्रक को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. काफी अरसे बाद ट्रक लूट की हुई घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया थी. एसपी ने घटना की जांच और ट्रक अगवा की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. इसी टीम को शुरूआती सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement