24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक

सांसद सुशील कुमार िसंह ने की कृतित्व की सराहना कूट-कूट कर भरी थी समाजसेवा की भावना ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुवार को पूर्व विधायक स्व संत पदारथ बाबू का पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह व आयोजककर्ता पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह सहित अन्य लोगों ने संत […]

सांसद सुशील कुमार िसंह ने की कृतित्व की सराहना
कूट-कूट कर भरी थी समाजसेवा की भावना
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुवार को पूर्व विधायक स्व संत पदारथ बाबू का पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह व आयोजककर्ता पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह सहित अन्य लोगों ने संत पदारथ बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
उसके बाद प्रखंड परिसर में एक सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक बैजनाथ सिंह एवं संचालन ओबरा भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने की. मंच पर विराजमान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, पुरूषोत्तम सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, ब्रजेंद्र सिंह, विभूति नारायण शर्मा, मनोरंजन सिंह ने संबोधन किया. इस मौके पर आयोजनकर्ता द्वारा अतिथियो को गुलदस्ता एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.
सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि संत पदारथ बाबू 1952 एवं 1957 में विधायक बनकर आम लोगों की सेवा की.समाजसेवा की भावना उनमें कूट कूट कर भरी थी. खासकर शिक्षा के क्षेत्र में कई विद्यालयों का निर्माण कराया. आज ओबरा प्रखंड उनका ऋणी है. मौके पर सुरेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, सुनील सिंह, सुखदेव तिवारी, अंबिका पांडेय, विवेकानंद मिश्रा, लाला सिंह, विजय शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें