Advertisement
2200 पाउच देशी शराब जब्त
औरंगाबाद नगर : बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने भैरोपुर गांव स्थित नहर से 2200 पाउच देशी शराब को जब्त किया है. यह शराब किसका है, अभी तक पता नहीं चल सका है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने सूचना दिया कि […]
औरंगाबाद नगर : बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने भैरोपुर गांव स्थित नहर से 2200 पाउच देशी शराब को जब्त किया है. यह शराब किसका है, अभी तक पता नहीं चल सका है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने सूचना दिया कि गांव के नहर में 11 बोरा रखा हुआ है.
सूचना के आधार पर पुलिस वहां पर छानबीन करने के लिए पहुंची और बोरा खोल कर देखा, तो उसमें देशी शराब मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि शराब धंधेबाज पुलिस को देख कर शराब को फेंक कर चले गये होंगे. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवा गांव में स्थित कृपाली बाबा मंदिर के समीप भी दो बोरा शराब फेंका हुआ था, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही आस-पास के ग्रामीण शराब लेकर चले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement