27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरांव में बनेगा पावर सबस्टेशन

योजना. छठ घाट का शिलान्यास करने के बाद विधायक बोले कुटुंबा : प्रखंड के बैरांव व पिपरी इब्राहिमपुर गांव में नया पावर सबस्टेशन बनाया जायेगा. इससे बिजली की समस्या दूर होगी. उक्त बातें कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कहीं. वह बैरांव में छठ घाट के शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. विधायक […]

योजना. छठ घाट का शिलान्यास करने के बाद विधायक बोले

कुटुंबा : प्रखंड के बैरांव व पिपरी इब्राहिमपुर गांव में नया पावर सबस्टेशन बनाया जायेगा. इससे बिजली की समस्या दूर होगी. उक्त बातें कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कहीं. वह बैरांव में छठ घाट के शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. विधायक ने कहा कि पावर सब स्टेशन का प्रस्ताव भेजा गया है.
जल्द ही कार्य शुरू होगा. प्रमुख धर्मेंद्र कुमार की देख-रेख में कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामा नंदन सिंह व संचालन जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय राम ने किया. विधायक ने बिहार सरकार के कार्यों की सराहना की और अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि दुमुहान पुल का जीर्णोद्धार का कार्य जारी है. रेफरल अस्पताल कुटुंबा में ओटी रूम सात वर्षों से बदहाल था, जिसका जीर्णोद्धार कराया गया.
सात करोड़ से बनेगा पुल: संडा बालुगंज पथ की बटाने नदी पर ध्वस्त पुल निर्माण कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति मिली है. 27 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जाना है. उन्होंने कहा कि संडा बालुगंज पथ का पुल व पक्का बांध का निर्माण कराना उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल व इसे व हर हाल में पूरा करायेंगे. उन्होंने हड़ियाही परियोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे पूरा करने में कई तरह की अड़चनें आ रही हैं. बिहार व झारखंड दो राज्यों का मामला है. केंद्र सरकार की भी इसमें भूमिका है. हालांकि इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से पहल करने की बात कही.
छठ घाट से बढ़ी तालाब की शोभा: प्रमुख ने कहा कि तालाब के एक छोर पर सांसद द्वारा घाट का निर्माण कराया गया है, तो दूसरी ओर विधायक ने निर्माण कार्य शुरू करा कर सूर्य मंदिर व तालाब की शोभा को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि गांव में पावर सब स्टेशन व पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया है. जल्द ही इसका निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए विधायक के प्रयास को उन्होंने काफी सराहा. मुखिया सिकंदर यादव ने कहा कि कई ऐसे कार्य हैं जो पंचायत लेबल पर नहीं कराये जा सकते हैं. उन्होंने रूद्र बिगहा के समीप पुलिया निर्माण कराने की मांग विधायक से की.
इस मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रकाश वर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, रामाकांत पांडेय, वीरेंद्र मेहता, जितेंद्र सिंह, विष्णुदेव पाठक, हरदेव साव, संतोष कुमार सिंह उर्फ सरपंच, दुर्गेश कुमार, प्रमोद कुमार, कृष्णा यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें