Advertisement
कुशी में बनेगा बालिका आवासीय विद्यालय
औरंगाबाद : औरंगाबाद के कुशी में 38 करोड़ की लागत से बालिका आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. 500 बेड के इस विद्यालय का निर्माण कार्य 4 एकड़ 38 डिसमिल भूमि में होगा.जमीन उपलब्ध हो गयी है. बस कार्य शुरू होने की देरी है. ये बातें औरंगाबाद शहर में एक होटल का उद्घाटन करने […]
औरंगाबाद : औरंगाबाद के कुशी में 38 करोड़ की लागत से बालिका आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. 500 बेड के इस विद्यालय का निर्माण कार्य 4 एकड़ 38 डिसमिल भूमि में होगा.जमीन उपलब्ध हो गयी है. बस कार्य शुरू होने की देरी है. ये बातें औरंगाबाद शहर में एक होटल का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार सरकार के अनुसूचित जाति विभाग के कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. मंत्री ने कहा कि विकास मित्रों को सरकारी मोबाइल से लैस किया जा रहा है. उनके मानदेय भी बढ़ाने पर विचार हो रहा है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मसले पर गंभीर हैं .दलित महादलित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती रहेगी. इंटर के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा .औरंगाबाद के अंबेडकर छात्रावास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. प्राकलन विभाग को भेज दी गया है. जल्द ही स्वीकृति भी मिल जायेगी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement