कलेर अरवल : प्रखंड क्षेत्र के आगानूर गांव निवासी संजय प्रसाद गुप्ता के पुत्र राहुल गुप्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं. राहुल कुमार अपने दोस्त पप्पू राज के साथ ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी गांव में घरेलू कार्य से गया था, जिसके बाद शमशेर नगर गांव के बागी बिगहा टोले के पास रात्रि में राहुल जख्मी हालत में मिला. लोगों ने उसे जख्मी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में भर्ती कराया. उसके बाद लोगों ने परिवार वालों की सूचना दी.
परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों ने बताया कि उसे दाउदनगर हॉस्पिटल भेज दिया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद दाउदनगर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में ही राहुल की मृत्यु हो गयी और उसका दोस्त पप्पू राज मामूली चोट के बाद मौके से फरार हो गया. पप्पू ने बताया कि बागी बिगहा टोले के पास एक युवक से बाइक टकरा गयी, जिसके बाद गुस्साये लोग ने हम लोगों को मारने-पीटने लगे. मैं किसी तरह मौके से भागने में सफल हो गया,
लेकिन सुबह जब मैं उठा तो पता चला कि राहुल की मृत्यु हो गयी. इस घटना को लेकर परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं बागी बिगहा टोला के लोग मारने-पीटने की बात से इन्कार कर रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि इसकी हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है.