अरवल ग्रामीण : शहर के सिपह मोहल्ले के रेणु कुमारी के घर में बीती रात आगजनी व चोरी की घटना घटित हुई. इस संदर्भ में रेणु कुमारी ने सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है जिसमें लाखों के आभूषण व अन्य कीमती सामग्री की चोरी होने की बात कही है. चोरों ने चोरी करने के बाद घर में रखे अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सिपह निवासी रेणु कुमारी रविवार को अपने ससुराल सहार चली गयी थी.
चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर घर में रखे जेवरात सहित अन्य कीमती सामग्री चुरा लिया व घर में रखे अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने जब घर से आग की लपटें व धुआं निकलते देखा तो किसी तरह से आग पर काबू पाया व गृहिणी को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया. सूचना पाकर गृहिणी ने जब अपने घर आकर घर को देखा तो घर में रखे सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान गायब थे व अन्य घर में रखे गये सामान को चोरों द्वारा आग लगा दी थी. जिसके विरुद्ध में गृहिणी रेणु कुमारी ने सदर थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करने के लिए आवेदन दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इसमें संलिप्त लोगों की हर हाल में गिरफ्तारी कर ली जायेगी.