आरा. मां आरण्य देवी मंदिर परिसर में बुधवार को चैत नवरात्र के महानवमी तिथि को एक महिला भक्त के गले से सोने का चेन स्नैचिंग का प्रयास करतीं दो महिलाएं पकड़ी गयीं. बताया जाता है कि पीड़िता महिला महानवमी तिथि को मंदिर में पूजा करने आयी थी, तभी तीन की संख्या में रहीं महिला स्नेचिंग गिरोह की सदस्यों ने उन्हें ट्रैक कर लिया तथा बड़ी चालाकी से गर्दन में पड़े छह सोने की चेन को काटने का प्रयास किया, लेकिन भुक्तभोगी महिला की तत्परता से चेन कटने से बच गया और उन्होंने रंगेहाथ दो महिला चोर को पकड़ लिया. जबकि तीसरी भाग निकली. मंदिर तथा आसपास के लोग आ गये. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी. स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को अपने साथ थाने ले गयी. हालांकि दोनों पूछताछ के क्रम में अपना नाम और पता गलत बता रही थीं. बता दें कि एक दिन पूर्व में भी मंदिर परिसर में एक महिला का चेन स्नैचिंग गिरोह के सदस्यों ने उड़ा लिया था.
BREAKING NEWS
महिला के गले से सोने का चेन काटतीं दो महिलाएं धरायीं
पीड़िता महिला महानवमी तिथि को मंदिर में पूजा करने आयी थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement