30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय के गेट के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

समाहरणालय गेट के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर में दोपहर में भयंकर आग लग गयी. आग से अफरा तफरी मच गयी. आग लगने के बाद ट्रांसफाॅर्मर धूं-धूं कर जलने लगा. काफी देर के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया एवं ट्रांसफाॅर्मर को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.

आरा.

समाहरणालय गेट के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर में दोपहर में भयंकर आग लग गयी. आग से अफरा तफरी मच गयी. आग लगने के बाद ट्रांसफाॅर्मर धूं-धूं कर जलने लगा. काफी देर के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया एवं ट्रांसफाॅर्मर को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.

समाहरणालय गेट के पास मुख्य सड़क के किनारे स्थित है ट्रांसफाॅर्मर :

समाहरणालय के मुख्य गेट के पास एवं समाहरणालय से गुजरने वाले मुख्य सड़क के बगल में ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है. अचानक अपराह्न लगभग 1:00 बजे इसमें आग लग गयी. आग के कारण आसपास के पेड़ जलने लगे. सड़क के किनारे चलने वाले लोगों में भगदड़ मच गयी. हालत ऐसी है कि इस गेट के पास ही सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. यदि थोड़ी लापरवाही होती तो पुलिस कर्मियों को खतरा हो सकता था.

पटना सिविल कोर्ट की घटना के बाद भी सीख नहीं ले रहा है प्रशासन :

अभी लगभग एक माह पहले पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफाॅर्मर में ब्लास्ट होने के कारण एक नोटरी की जान चली गयी थी एवं कई लोग घायल हो गये थे. इसे लेकर प्रभात खबर ने कई बार खबर छापी. इसके बावजूद प्रशासन की सोच में परिवर्तन नहीं हो रहा है. कोई सुधार नहीं हो रहा है. मुख्य सड़क से काफी संख्या में लोग आते जाते रहते हैं एवं समाहरणालय के मुख्य गेट के पास कई सिपाही ड्यूटी में तैनात रहते हैं. यदि दुर्घटना हो जाती तो पश्चाताप होने के अलावा कुछ भी नहीं बचता.

बुलायी गयीं दमकल की गाड़ियां :

ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलायी गयीं. मामला समाहरणालय का था. इसलिए त्वरित कार्रवाई की गयी. दमकल की गाड़ियों से आग पर नियंत्रण पाया गया. इसके बाद बिजली विभाग के मिस्त्रियों ने पहुंचकर ट्रांसफाॅर्मर को ठीक किया तब जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें