21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण

अधिकारी कर रहे अवांछित चिप व यंत्र की पड़ताल अररिया : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही जिले में भी आलाधिकारियों की एक टीम ने कुछ पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने न केवल पेट्रोल व डीजल की मात्रा का प्रभावित करने वाले अवांछित यंत्र व चिप को लेकर […]

अधिकारी कर रहे अवांछित चिप व यंत्र की पड़ताल

अररिया : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही जिले में भी आलाधिकारियों की एक टीम ने कुछ पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने न केवल पेट्रोल व डीजल की मात्रा का प्रभावित करने वाले अवांछित यंत्र व चिप को लेकर छानबीन की बल्कि वितरित किये जा रहे तेल की मात्रा की भी जांच की गयी.
पेट्रोल व डीजल की मात्रा में हो रही कथित हराफेरी को लेकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पेट्रोल पंपों के औचक निरीक्षण करवाने का निर्णय लिया है. इसी के आलोक में जिला स्तर पर जांच दल गठित कर गुरुवार से औचक निरीक्षण शुरू किया गया.
इस संबंध में राज्य के कृषि निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए डीएम द्वारा जारी आदेश ज्ञापांक 1350, दिनांक 20 मई 2017 के मुताबिक पेट्रोल डीजल वितरक पंपों के औचक निरीक्षण के लिए गठित जांच दल में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल के अलावा विधिक माप विज्ञान पूर्णिया के उप नियंत्रक प्रभाकर भारती व जिलामाप तौल विभाग के निरीक्षण मनोज कुमार सिंह शामिल किये गये हैं.
डीएम के आदेश में कहा गया है कि जांच दल के सदस्य आपसी समन्वय स्थापित कर जिले के सभी तेल वितरक पंपों व किसान सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर आपूर्ति को प्रभावित करने के लिए अवांछित चिप या यंत्र की खोज करेंगे. साथ ही ये भी देखना है कि वितरित किये जा रहे तेल की मात्रा ठीक है या नहीं. वहीं गुरुवार को शहर के एडीबी चौक स्थित केजीएन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण के क्रम में जांच दल में शामिल जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान किसी प्रकार के चिप के इस्तेमाल का मामला सामने नहीं आया.
ये भी कहा गया कि वितरित किये जा रहे तेल की मात्र में भी प्रथम दृष्टया किसी गड़बड़ी का अंदेशा नजर नहीं आता है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि डीएम के निर्देश पर जांच का काम शुरू किया गया है. जिले के सभी पंपों की जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें