24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

680 बोतल शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

सफलता. कुर्साकांटा में 540, फारबिसगंज व जोकीहाट में 40-40 व सिकटी में 60 बोतल जब्त जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गयी है. कुर्साकांटा के सोनामनी गोदाम ओपी अंतर्गत 540 बोतल नेपाली शराब पकड़ी गयी है, तो फारबिसगंज थाना क्षेत्र में 40 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी गयी है. सिकटी में […]

सफलता. कुर्साकांटा में 540, फारबिसगंज व जोकीहाट में 40-40 व सिकटी में 60 बोतल जब्त

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गयी है. कुर्साकांटा के सोनामनी गोदाम ओपी अंतर्गत 540 बोतल नेपाली शराब पकड़ी गयी है, तो फारबिसगंज थाना क्षेत्र में 40 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी गयी है. सिकटी में एसएसबी ने 60 बोतल नेपाली शराब जब्त की है. वहीं जोकीहाट से पुलिस ने 40 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कुर्साकांटा : सोनामनी गोदाम ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस बरामदगी को लेकर सोनामनी गोदाम ओपी अध्यक्ष जिवेश कुमार ठाकुर ने पांच लोगों को नामजद करते हुए सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. सोनामनी गोदाम ओपी अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार की रात ओपी क्षेत्र के मालपरासी गांव में एक फूस की झोपड़ी से 540 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की. इस मामले को ले ओपी अध्यक्ष जीवेश ठाकुर ने स्वलिखित बयान पर कांड संख्या 90/ 17 दर्ज किया है. इसमें पांच लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
ओपी अध्यक्ष के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में शराब लाकर भारतीय क्षेत्र में बेचने की तैयारी की जा रही है. इस सूचना पर पहुंची मुस्तैद थी. पुलिस गाड़ी को देखते ही शराब कारोबारी भाग निकले, लेकिन मालपरासी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से पूरब पीपल के पेड़ के दक्षिण एक फूस की झोपड़ी में तलाशी ली गयी तो उसमें छह बोरा में बंद 540 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई, जिसे जब्त करते हुए थाना लाया गया. इसको ले प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें शराब कारोबारी महानंद यादव पिता रामवृक्ष यादव, चंदन यादव पिता वैद्यनाथ यादव, मुकेश यादव पिता रामानंद यादव, पोषण यादव पिता लक्ष्मी यादव,
जेठा यादव पिता सुबरू यादव सहित दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इनके द्वारा बड़े पैमाने में शराब का कारोबार की जानकारी मिली है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर कुर्साकांटा पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर मैगरा गांव स्थित तेतरी देवी पति स्व सनुप लाल शर्मा के घर छापेमारी कर तीन प्लास्टिक बोतल में छह लीटर देसी शराब जब्त की, लेकिन कारोबारी पुलिस के पहुंचने की सूचना पर फरार हो गयी. इसको ले कुर्साकांटा थाना के सअनि भरत प्रसाद यादव ने उक्त महिला के विरुद्ध कांड संख्या 91/17 दर्ज कराया है.
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महेशमूरी गांव के समीप कसबा वितरणी बड़ी नहर पर बनी सड़क पर जांच के दौरान एक पिकअप वैन सहित उस पर लोड चार कार्टून अंगरेजी शराब जब्त किया. इसके साथ ही दो युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मो पप्पू पिता मो शकील व मो मुन्ना आलम पिता मो ऐनुल दोनों डेंगा चौक पलासी गांव का निवासी बताया जाता है. अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक से फारबिसगंज थाना में डीएसपी अजित कुमार सिंह ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद डीएसपी ने बताया कि चार कार्टून में कुल 40 बोतल अंगरेजी शराब 750 एमएल का रायल स्टेग पिकअप संख्या बीआर 11 एस 1268 से जोकीहाट से लोड कर फारबिसगंज के मझुआ गांव तस्करी कर लाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशमूरी नहर के समीप जांच के दौरान शराब को जब्त किया. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि अंगरेजी शराब के इस क्षेत्र में तस्करी करने का एक रैकेट काम कर रहा है, जिसे जल्द ही बेनकाब किया जायेगा. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के अनुसार उक्त शराब के तस्करी का सरगना जोकीहाट निवासी छोटू कुमार भगत पिता योगेंद्र भगत उर्फ योगी भगत है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के उक्त सरगना को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि राकेश कुमार, टाइगर मोबाइल जवान आशीष कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल थे.
सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार, एसएसबी की 52वीं बटालियन के लेटी कैंप के जवानों ने बुधवार की सुबह पीलर नंबर 163 के निकट गश्ती के दौरान 60 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. जब्त शराब एसएसबी द्वारा सिकटी थाना को सौंप दिया गया.
एसएसबी के लेटी कैंप के उप निरीक्षक प्यारेलाल सिंघल ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह लगभग पौने तीन बजे जवानों के साथ पीलर नंबर 163 के समीप नाका गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में पीलर से लगभग 100 मीटर आगे कुछ हलचल मालूम हुई. दबे पांव जवान आगे बढ़ रहे थे कि अचानक एक साया जैसा प्रतीत हुआ. जवानों द्वारा आवाज़ दे कर रुकने को कहा गया तो एक व्यक्ति माथे पर रखी बोरी पटक कर नेपाली सीमा में घुस गया. बोरी की जांच करने पर उसमें 60 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जब्ती सूची के साथ शराब की बोतल सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के लेटी कैंप के उपनिरीक्षक प्यारेलाल सिंघल के आवेदन पर उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें